नैनीताल में कार का हुआ ब्रेक फेल ,पर्यटक घायल
September 30, 2023
•
664 views
पर्यटन
उत्तराखंड: नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में कार चालक सीतापुर निवासी अर्पण दीक्षित पुत्र रविशंकर दीक्षित अपने तीन अन्य दोस्त कुशीनगर यूपी निवासी दयानंद, कानपुर निवासी ऋषभ कुमार व जौनपुर निवासी सरवेज पटेल के साथ कैंची धाम से दर्शन कर अपनी कार संख्या एचआर 26 एफडी 4787 टाटा नक्सोन में तल्लीताल डाँठ पहुंचे, यहां पहुंचने के बाद वह होटल रूम ढूंढते हुए हल्द्वानी रोड नेशनल होटल की तरफ पहुचे, इस बीच उनकी कार का ब्रेक फेल हो गया और काफी प्रयास के बाद भी कार का ब्रेक नही लग पाया। जिससे कार पैदल चल रहे पर्यटको से टकरा गई जिससे पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार की टक्कर लगने से आलम विहार गुणगांव निवासी साहिल रिजबी 26 पुत्र मो.फारूक गंभीर रूप से चोटिल हो गया।
मौके पर पहुचे चीता पुलिस हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने तत्काल ही निजी वाहनों से सभी घायलों को उपचार के लिए बीड़ी पांडे अस्पताल भेजा ,जहा पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल साहिल रिजबी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!