आर्ट एण्ड क्राफ्ट, शिल्प कला कार्यशाला में बृज मोहन जोशी का प्रशिक्षक के रूप में पुनः चयन हुआ
February 14, 2025
•
573 views
सामान्य
उत्तराखंड: आर्ट एण्ड क्राफ्ट, शिल्प कला कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में पुनः चयन हुआ
कार्यालय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) भीमताल नैनीताल द्वारा दिनांक १५-०२- से १८-०२ -२०२५ तक आयोजित कार्यशाला में बृजमोहन जोशी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। आर्ट एण्ड क्राफ्ट, शिल्प कला कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में पुनः चयन हुआ
बृजमोहन जोशी: संक्षिप्त परिचय
बृजमोहन जोशी कुमाऊंनी लोक-संस्कृति के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित एक प्रसिद्ध कलाकार और प्रशिक्षक हैं। वे पिछले 45 वर्षों से देशभर में आयोजित सांस्कृतिक महोत्सवों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। उन्होंने हिमानी आर्ट्स, आयाम मंच, उत्तरांचल कला केंद्र और उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर लोक कला को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।
पिछले 30 वर्षों से ‘परंपरा’ नैनीताल के माध्यम से वे कुमाऊंनी लोकगीत, लोकनृत्य, मांगलिक संस्कार गीत, होली गायन, लोकनाट्य (रंगमंच) और ऐपण कला के प्रशिक्षण में सक्रिय हैं। वे विद्यालयों और युवाओं को लोक चित्रकला, छायाचित्र प्रदर्शनी, वृत्तचित्र, स्लाइड शो, वाद-विवाद और संवाद प्रतियोगिताओं के माध्यम से कुमाऊंनी संस्कृति से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।
हाल ही में, उन्हें डायट भीमताल द्वारा आयोजित कार्यशालाओं में शिक्षकों को लोक संस्कृति का प्रशिक्षण देने का अवसर प्राप्त हुआ, जो उनके लिए गौरव का विषय है। उनका मानना है कि यदि उत्तराखंड सरकार प्राथमिक शिक्षा में लोक संस्कृति को अनिवार्य रूप से शामिल करती है, तो कुमाऊंनी लोक संस्कृति के विलुप्त हो रहे पहलुओं को संरक्षित किया जा सकता है।
बृजमोहन जोशी अपने निरंतर प्रयासों के माध्यम से कुमाऊंनी लोक कला और संस्कृति के संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!