बॉलीवुड अभिनेता दीपक सिरके पहुंचे नैनीताल, प्रशंसकों में दिखा उत्साह
July 10, 2025
•
519 views
सामान्य
उत्तराखंड: बॉलीवुड अभिनेता दीपक सिरके पहुंचे नैनीताल, प्रशंसकों में दिखा उत्साह
नैनीताल, 10 जुलाई।
बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता दीपक सिरके बुधवार को नैनीताल पहुंचे। अभिनेता को शहर में देख उनके प्रशंसकों में खासा उत्साह देखने को मिला। लोग उनसे मिलने और सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े।
दीपक सिरके ने अपने भ्रमण की शुरुआत कैंची धाम जाकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन से की। इसके बाद वह नैनीताल स्थित माँ नयना देवी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने जब उन्हें पहचाना तो उनके साथ फोटो और बातचीत के लिए भीड़ लग गई।
मीडिया से बातचीत में अभिनेता ने बताया कि वह कई बार कैंची धाम आ चुके हैं, लेकिन माँ नयना देवी मंदिर में पहली बार पहुंचे हैं। उन्होंने नैनीताल की प्राकृतिक सुंदरता की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं।
दीपक सिरके ने ‘तिरंगा’ फिल्म में ‘गुंडा स्वामी’ का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। इसके अलावा वह अग्निपथ, इंडियन, बॉम्बे टू गोआ, चालबाज, डाकू महारानी, बॉर्डर कश्मीर, दाग, गैंग जैसी 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उन्होंने टीवी के मशहूर शो ‘सीआईडी’ में एसीपी दिग्विजय का किरदार भी निभाया था।
उन्होंने बताया कि इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म ‘तिलकधारी पाकिस्तानी’ की शूटिंग के लिए बरेली में रुके हैं और उसी दौरान नैनीताल दर्शन के लिए आए हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!