मेहंदी से दिया देहदान का संदेश: करवा चौथ पर मिश्रा दंपति की अनोखी पहल
October 20, 2024
•
745 views
सामान्य
उत्तराखंड: करवा चौथ पर अनोखा संदेश: गीता मिश्रा ने मेहंदी से दिया देहदान का संदेश
हल्द्वानी के कुंतीपुरम, हिम्मतपुर तल्ला निवासी गीता मिश्रा ने करवा चौथ के मौके पर अपने पति की पीठ पर मेहंदी से अनोखा संदेश लिखकर देहदान के प्रति जागरूकता फैलाई। उन्होंने कहा कि मरणोपरांत उनके पति का शरीर मेडिकल कॉलेज को सौंपा जाएगा, ताकि मेडिकल स्टूडेंट्स उसे प्रैक्टिस के लिए उपयोग कर व्यावहारिक ज्ञान हासिल कर सकें और बेहतर डॉक्टर बन पाएं। गीता मिश्रा का कहना है कि इस संदेश का उद्देश्य समाज में देहदान को बढ़ावा देना है।
गीता के पति संतोष मिश्रा ने बताया कि उनके परिवार ने 2013 में देहदान का संकल्प लिया था। अब वे समाज के प्रबुद्ध नागरिकों और परिचितों को नेत्रदान और देहदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए वे स्थानीय मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग से संपर्क करें।
गीता मिश्रा ने बताया कि करवा चौथ का व्रत उन्होंने हमेशा की तरह अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए रखा है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने देहदान के इस संकल्प में भी सक्रिय भागीदारी की है। इस साल करवा चौथ पर अपने पति की पीठ पर मेहंदी से “मेडिकल कॉलेज की प्रॉपर्टी” लिखकर उन्होंने यह संदेश दिया कि मरणोपरांत उनका शरीर समाज के कल्याण के लिए समर्पित किया जाएगा।
मिश्रा दंपति के इस अनोखे कदम ने लोगों को हैरत में डाल दिया, लेकिन उनकी इस पहल की समाज में खूब सराहना हो रही है। वहीं, हल्द्वानी की सामाजिक कार्यकर्ता सुचित्रा जायसवाल भी अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन के माध्यम से लोगों को नेत्रदान और देहदान का संकल्प पूरा करने में सहयोग कर रही हैं।
करवा चौथ 2024 पर, जहां अधिकांश महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रख रही थीं, गीता मिश्रा का यह कदम प्रेम और सेवा का अनूठा संगम प्रस्तुत करता है। यह संदेश न केवल जीवनसाथी के प्रति समर्पण का प्रतीक है, बल्कि समाज और चिकित्सा शिक्षा के लिए भी प्रेरणादायक योगदान है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!