भीमताल झील में स्टंट करने वाले 5 युवकों पर कार्रवाई, नाव मालिक का 5000 रुपये का चालान
January 28, 2025
•
542 views
जनहित
उत्तराखंड: भीमताल झील में स्टंट करने वाले 5 युवकों पर कार्रवाई, नाव मालिक का 5000 रुपये का चालान
भीमताल, 27 जनवरी:
सड़क दुर्घटनाओं और सार्वजनिक स्थानों पर स्टंटबाजी पर रोक लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस द्वारा सख्ती की जा रही है। इसी क्रम में, भीमताल थानाध्यक्ष श्री विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने झील में स्टंट कर रहे 5 युवकों पर कार्रवाई की।
पुलिस चेकिंग के दौरान पाया गया कि दिल्ली से आए 5 युवक झील में बोटिंग करते समय खतरनाक स्टंट कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें तत्काल रोकते हुए थाने लाया। इनके साथ ही नाव मालिक पर भी 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
चालानी कार्रवाई की गई:
1. आकाश पुत्र रामगोपाल गुप्ता, नई दिल्ली
2. रोहित पुत्र सुशील कुमार, नई दिल्ली
3. गोपी कुमार पुत्र वीर सिंह, नई दिल्ली
4. प्रदीप कुमार पुत्र ब्रिज कारण, नई दिल्ली
5. राहुल पलडिया पुत्र किरण कुमार, सोन गांव, भीमताल
6. जावेद पुत्र लियाकत हुसैन, सलडी, भीमताल (नाव मालिक)
पुलिस ने सभी युवकों को भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की हिदायत दी और पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की।
पुलिस की अपील:
नैनीताल पुलिस ने जनता और खासतौर पर युवाओं से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। खतरनाक स्टंटबाजी न करें क्योंकि यह जानलेवा हो सकता है। सुरक्षित रहने और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमों का पालन करें।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!