भाजपा कार्यकर्ताओं ने नयना देवी मन्दिर में की पूजा अर्चना
March 23, 2022
•
462 views
सामान्य
उत्तराखंड: सीएम धामी के शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सभी धार्मिक स्थलों व मंदिरों में जाकर में पूजा अर्चना कर प्रार्थना की जा रही हैं। वहीं नैनीताल में भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नैनीताल के नैना देवी मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।
बुधवार को शपथ से पूर्व राज्यभर के सभी कार्यकर्ताओं ने फरमान जारी किया था कि वह अपने आसपास के धर्मिक स्थलों में जाकर प्रार्थना करेंगे। जिसके चलते राज्यभर के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी धार्मिक स्थलों व मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की गई। वहीं नैनीताल में भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के मां नयना देवी मन्दिर में जाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई और सीएम धामी के पांच साल के कार्यकाल में किसी तरह की बाधा न आए सीएम धामी राज्य विकास में बेहतर से बेतहर कार्य सकें, सीएम धामी का कार्यकाल में राज्य के युवाओं को रोजगार मिले और सीएम धामी पांच साल का कार्यकाल सकुशल हो । पूजा अर्चना के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा मन्दिर में उपस्थित पर्यटकों व स्थानीय भक्तों में प्रसाद का वितरण किया।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद पडियार, आयुष भंडारी, दीपक जोशी, लता डफौटी तारा, मीनू बुधलाकोटी, नीतू बोरा, भूपाल, भंडारी, लाल सिंह, विक्की, राठोर,भूपेंद्र बिष्ट, विमला अधिकारी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!