स्थानीय युवाओं के रोजगार पर संकट, भाजपा मंडल अध्यक्ष कार्की ने सांसद को सौंपा गया ज्ञापन
April 20, 2025
•
641 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल, 20 अप्रैल 2025 – पर्यटन नगरी नैनीताल में स्थानीय लोगों के रोजगार पर बाहरी लोगों की बढ़ती दखलअंदाज़ी से संकट गहराता जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर नगर के भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की ने आज सांसद अजय भट्ट को एक पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने स्थानीय युवाओं के लिए विशेष रोजगार नीति बनाए जाने की मांग की।
नितिन कार्की ने पत्र में उल्लेख किया कि नैनीताल में अधिकांश लोग होम स्टे, गेस्ट हाउस और टैक्सी व्यवसाय पर निर्भर हैं, लेकिन अब बाहरी लोगों के बढ़ते आगमन से स्थानीय लोगों के रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इससे न केवल आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा है, बल्कि बेरोजगारी की दर भी बढ़ रही है।
उन्होंने सांसद से अपील की है कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार को प्राथमिकता देते हुए एक स्पष्ट नीति बनाई जाए, ताकि उन्हें स्थायी रोजगार के अवसर मिल सकें।
नगरवासियों ने इस मांग का समर्थन करते हुए उम्मीद जताई है कि जनप्रतिनिधि इस गंभीर मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई करेंगे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!