मलबे की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
February 08, 2023
•
323 views
सामान्य
उत्तराखंड: कर्णप्रयाग के पास पहाड़ से आये मलबे की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई है। एसडीआरएफ ने मलवे में दबे शव को बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आज पुलिस चौकी गोचर द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंचपुलिया कर्णप्रयाग के पास अचानक चट्टान गिरने के कारण एक बाईक सवार मलबे में दब गया है जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम कीआवश्यकता है। इस सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम आरक्षी हर्षवर्धन सिंह के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा था, बाइक सवार कर्णप्रयाग से गौचर की ओर आते हुए उक्त स्थान पर अचानक पहाड़ से गिरे बड़े-बड़े बोल्डरों की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।
एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जेसीबी की सहायता से मलबे को हटवाया गया तत्पश्चात उक्त शव को निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। ममृतक की शिनाख्त जगदीश सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, 43 वर्ष, निवासी- भटोली, कर्णप्रयाग, चमोली के रुप में हुई।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!