15 जून तक बड़ा कोरोना कर्फ़्यू
June 06, 2021
•
955 views
सामान्य
उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए कोविड कर्फ्यू को अगले 1 हफ्ते के लिए बड़ा दिया है। आगामी 8 तारीख से लेकर 15 जून की प्रातः 6 बजे तक यह कर्फ्यू लागू रहेगा।
हालांकि इस बार कर्फ्यू में बाजार को भी खोलने की कुछ ढील दी गयी है। समस्त सरकारी सस्ते गल्ले के राशन की दुकाने प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक खुली रहेंगी। वहीँ राशन , किराना एवं जनरल स्टोर को 9 एवं 14 जून को प्रातः 8 से दिन में 1 बजे तक खुलने की अनुमति दी गयी है। स्टेशनरी एवं किताबों की दुकाने भी 9 एवं 14 जून को खुलेंगी। खाद्य पैकेजिंग , कपड़ा , रेडीमेड , दरजी की दुकाने , चश्मे की दुकाने , साइकिल स्टोर , मोटर पार्ट्स की दुकाने , ड्राई क्लीनर्स की दुकाने 11 जून को प्रातः 8 से 1 बजे तक खुलेंगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!