**भुवन चंद्र साह मेमोरियल टेबल टेनिस प्रतियोगिता,60 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ी भी लेंगे भाग
September 01, 2024
•
613 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: **सी. आर. एस. टी. इंटर कॉलेज नैनीताल द्वारा द्वितीय भुवन चंद्र साह मेमोरियल अंतर विद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता और वेटरन टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन**
सी. आर. एस. टी. इंटर कॉलेज नैनीताल द्वारा आयोजित की जाने वाली द्वितीय भुवन चंद्र साह मेमोरियल अंतर विद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता तथा वेटरन टेबल टेनिस प्रतियोगिता, जिसमें 60 साल से ऊपर के उम्र के खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता का प्रारंभ 2 सितम्बर से होने जा रहा है तथा जिसका समापन 4 सितम्बर को किया जाएगा।
शीला होटल द्वारा प्रायोजित इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न विद्यालयों के अलावा आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय भी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे ने बताया कि छात्रों को इंडोर गेम के क्षेत्र में आसानी से एक प्लेटफार्म मिल सके, इस उद्देश्य से टेबल टेनिस का विद्यालय में ही अभ्यास, तथा प्रतियोगिता प्रारंभ की गयी है। विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य आलोक साह ने इस प्रयास की सराहना करते हुए, छात्रों के विकास में इंडोर गेम की महत्ता की बात कही।
कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र चौधरी ने टेबल टेनिस के प्रति छात्रों के बढ़ते रुझान को, भविष्य के लिए अच्छे संकेत बताया। डॉ. एस. एस. बिष्ट ने कहा कि सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके, ये विद्यालय का उद्देश्य है। शीला होटल के प्रोपराइटर शैलेंद्र साह द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर डॉ. एस. एस. बिष्ट, गणेश दत्त लोहनी, ललित सिंह जीना, रितेश साह, मनीष साह आदि उपस्थित थे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!