गौरव जोशी, चंद्रेश पांडे ,प्रवीण कपिल, भूपेन्द्र रोतेलाशीतल तिवारी ज़िला कार्यकारिणी में
February 13, 2023
•
358 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल /हल्द्वानी नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट-इण्डिया की उत्तराखण्ड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सजंय तलवार व कुमाऊ मण्डल अध्यक्ष दिनेश जोशी की सहमति से नैनीताल के जिलाध्यक्ष डा. नवीन जोशी द्वारा अपनी जिला कार्यकारिणी का र्निविरोध चुनाव समपन्न कराया गया। जिसके तहत नवनिर्वाचित कार्यकारिणी मे नैनीताल से गौरव जोशी को जिले का वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चन्द्रेश पांडेय को जिला उपाध्यक्ष, भुपेन्द्र मोहन रौतेला को जिला उपाध्यक्ष जबकि भवाली से प्रवीण कपिल को जिला उपाध्यक्ष, हल्द्वानी से नीरू भल्ला को महिला जिला उपाध्यक्ष, रमेश जोशी को जिला सचिव, रामनगर से राजीव अग्रवाल को जिला सचिव, नावेद सैफी को जिला सचिव, हल्द्वानी से आशुतोष कोकिला को जिला सचिव, नैनीताल से शीतल तिवारी को जिला कोषाध्यक्ष, वहीं भवाली से यूएस सिजवाली को जिला संगठनमंत्री चुना गया है। सभी नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी को एनयूजे-आई के समस्त पदाधिकारियो व सदस्यों ने बधाइयां दी हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!