क्वारब पुल के उपर मलवा गिरने से अल्मोडा -भवाली मार्ग बंद
September 01, 2023
•
516 views
सामान्य
उत्तराखंड: भवाली- अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के क्वारब पुल के ऊपर से पहाड़ी से रात को पहाड़ी से भारी मात्रा मलवा आने से मार्ग पर अल्मोड़ा और हल्द्वानी की तरफ आने जानें वाले वाहनों सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। सड़क पर मलवा आने की सूचना मिलते ही क्वारब चौकी पुलिस के आनंद राणा मौके पर पहुंचकर पुल के पास सड़क बंद होने की सूचना विभागीय अधिकारियों दी गयी फिलहाल पहाड़ी से रुक रुकर मलवा आने के चलते मार्ग के सुबह खुलने की संभावना है। वही भारी मलवा आने से पुल का एक हिस्सा में भारी नुकसान पहुँचा है जिसमे आशंका जताई जा रही है कि पुल का हिस्सा टूटा हो सकता है। हल्द्वानी- अल्मोड़ा हाईवे गुरुवार रात क्वारब पुल के समीप बंद हो गया। प्रशासन सड़क को खोलने की कवायद में जुट गया हैआज शुक्रवार सुबह पुल की जांच के बाद हाईवे खोलने का काम शुरू होगा।जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 10.30 बजे क्वारब पुल के ठीक ऊपर भारी भूस्खलन हो गया। मलबा पुल के ऊपर गिरा है। जिससे
हाइवे बंद हो गया पुल को भी नुकसान होने की आशंका है। देर रात को
हाईवे पर वाहनों की लाइनें लग गईं क्वारब चौकी के एएसआई आनंद
राणा ने बताया कि हाईवे पर भूस्खलन हो गयापहाड़ी का बड़ा हिस्सा
टूटकर पुल के ऊपर गिर गया मलबे से हाईवे बाधित हो गया है। शुक्रवार
सुबह पुल की जांच के साथ ही हाईवे खोलने का काम शुरू हो पाएगा।
कल रात से ही अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर जाने वाले वाहनों को
रामगढ़, धानाचूली, रानीखेत होकर भेजा जा रहा है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!