डॉक्टर भावना पांडे पाठक "विमेन साइंटिस्ट" पुरस्कार से सम्मानित
August 25, 2024
•
854 views
जनहित
उत्तराखंड: डीएसबी परिसर की पूर्व छात्रा डॉक्टर भावना पांडे पाठक को "सोसाइटी फॉर क्लाइमेट चेंज एंड सस्टेनेबल एनवायरनमेंट" द्वारा "विमेन साइंटिस्ट" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। डॉक्टर भावना पांडे पाठक वर्तमान में केन्द्रीय विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
डॉक्टर भावना ने गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय में विभाग की अध्यक्षता और डीन फैकल्टी के रूप में भी कार्य किया है। उन्होंने अपना शोध कार्य कुमाऊं यूनिवर्सिटी से स्वर्गीय डॉक्टर रनबीर सिंह रावल और स्वर्गीय प्रोफेसर यशपाल सिंह पांगती के निर्देशन में पूरा किया था। डॉक्टर भावना, अल्मोड़ा परिसर के पूर्व डीन स्वर्गीय प्रोफेसर के.एन. पांडे की पुत्री हैं और उन्होंने अल्मोड़ा परिसर से बीएससी और एमएससी में गोल्ड मेडल हासिल किया था।
डॉक्टर भावना ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी सहित कई देशों में अकादमिक यात्रा भी की है। उनके 85 शोध पत्र स्प्रिंगर और सीआरसी में प्रकाशित हो चुके हैं, 30 बुक चैप्टर और 5 पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं। उनके निर्देशन में 13 विद्यार्थियों ने पीएचडी पूरी की है।
बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड मिलने पर कूटा टीम, कूटा अध्यक्ष प्रोफेसर ललित तिवारी, महासचिव डॉक्टर विजय कुमार, एलुमनी सेल कुमाऊं यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉक्टर बहादुर सिंह कालाकोटी, डॉक्टर एस.एस. सामंत, और डॉक्टर वाई.पी.एस. पांगती रिसर्च फाउंडेशन ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!