नैनीताल होटल एसोसिएशन द्वारा बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल को दिए स्वास्थ्य उपकर
June 02, 2021
•
774 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल होटल एसोसिएशन द्वारा बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल को दिए स्वास्थ्य उपकरण
गुंजन मेहरा :नैनीताल
कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए लगातार कई संस्थाओ द्वारा जिला अस्पताल बीडी पांडे की सहायता की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को नैनीताल होटल एसोसिएशन के द्वारा जिला चिकित्सालय बीडी पांडे के पीएमएस डॉक्टर केएस धामी को 10 लीटर के 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, एक बाई पैप मशीन, सीरीज पंप, नीबोलाइजर, ओसपरा मॉनिटर, वाइटल वेब डिबरीलीटर व अन्य स्वास्थ्य उपकरण सौंपे। नैनीताल में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ ही जिला अस्पताल में भी मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। संक्रमीत मरीजों के साथ-साथ अन्य मरीज भी जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं जिसको देखते हुए मरीजों की सहायता के लिए कई लोग अपने अपने स्तर से सहायता के लिए आगे आए हैं।
बता दें कि होटल एसोसिएशन के द्वारा इससे पहले भी बीडी पांडे अस्पताल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित दस लाख के स्वास्थ्य उपकरण मुहैया कराए गए हैं। वही होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शाह ने कहा कि अस्पताल को जरूरत पड़ने पर उनके द्वारा आगे भी स्वास्थ्य संबंधी उपकरण अस्पताल को जरूरत पड़ने पर मुहैया करवाए जाएंगे।
वहीं अस्पताल के पीएमएस डॉ केएस धामी ने होटल एसोसिएशन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया साथ ही कहा कि होटल एसोसिएशन जिला प्रशासन व अन्य संस्थाओं द्वारा इस महामारी के दौरान अस्पताल को पढ़ने वाली जरूरतों का ख्याल रखते हुए उन्हें जरूरत की चीजें उपलब्ध कराई गई है जिससे उन्हें मरीजों का इलाज करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!