कांग्रेस के १३८ वें स्थापना दिवस पर बी.डी पान्डे अस्पताल में फल और बिस्कुट वितरण
December 28, 2022
•
302 views
धर्म
उत्तराखंड: नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल द्वारा आज 28/12/2022 को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138 वें. स्थापना दिवस पर नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा बी.डी. पाण्डे चिकित्सालय में जाकर भर्ती मरीज़ों को फल, बिस्कुट वितरित किये गये, इस अवसर पर चिकित्सा अधिक्षक, डा. रावल स्टाफ के अन्य लोग मौजूद थे,
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा जिस प्रकार से राष्ट्रीय नेतृत्व "भारत जोड़ो यात्रा" के द्वारा देश से नफरत की भावना को खत्म कर एकता व भाईचारे का सन्देश दे रही है।नगर के सभी कांग्रेसजन पार्टी के 138 वे स्थापना दिवस पर यह संकल्प लेते हैं कि इस यात्रा के सन्देश को आमजन तक पहुँचायेंगे तथा आने वाले नव-वर्ष में अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे,
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन कनवाल, मुन्नी तिवारी जी, ज०भावना भट्ट जी, सरस्वती खेतवाल जी, सभासद सपना बिष्ट जी प्रेममा कैलाश मिश्रा, नष्टद्र आग कमल जोगी उपस्थित थे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!