हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने एन्ड्रायड फोन चोरी करने वाले दो शातिरो को किया गिरफ्तार
March 12, 2023
•
408 views
पर्यटन
उत्तराखंड: हल्द्वानी
पुलिस के अनुसार 11 मार्च को फरमान अली पुत्र मो०फारूख निवासी जवाहर नगर वार्ड नं0 15 हल्द्वानी जनपद नैनीताल द्वारा थाना बनभूलपुरा में आकर तहरीर दी कि 09 मार्च को अपने घर पर अकेला सो रहा था, उसी बीच तकरीबन 3.30 बजे के लगभग चोर घर में घुसकर पर्स जिसमे नगदी व आधार कार्ड तथा मेरे तीन मोबाइल फोन क्रमशः I PHONE XR, 02- OPPO F19S, 03 - VIVO Y 75 चोरी करके ले गए। तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा पर धारा 380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनवारण व अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी कर शत प्रतिशत बरामदगी करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। हरबन्स सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर, भूपेंद्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम गठित की गई। टीम उपनिरीक्षक मनोज यादव के नेतृत्व में बनाई गई। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल रूप से कार्यवाही करते हुए चोरी की घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित कर मुखबिर की सूचना पर इन्द्रानगर ठोकर रेलवे पटरी बनभूलपुरा से अभियुक्त बरीश उर्फ फरीद पुत्र अब्दुल लतीफ गफ्फारी नि0 ला0नं0 17 लाल मस्जिद के पास वार्ड नं0 23 थाना बनभूलपुरा उम्र - 23 वर्ष व मेराज पुत्र मौ0 हनीफ निवासी लाइन नंबर 18 वार्ड नंबर 24 चोरगलिया रोड थाना वनभूलपुरा उम्र 40 वर्ष को चोरी किये गये तीनों मोबाइल क्रमशः 1- OPPO कम्पनी रंग पीला मॉडल F1952- मोबाइल VIVO कम्पनी रंग नीला / काला मॉडल Y 75 5G 3- एक अदद i phone रंग मॉडल IPHONE XR व वादी का आधारकार्ड व पर्स मय नगदी 3300/- रु० है के साथ गिरफ्तार किया गयाहै
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!