स्व. एन. के. आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप: हंटर्स इलेवन और स्टार इलेवन ने जीत का परचम लहराया
April 07, 2025
•
311 views
सामान्य
उत्तराखंड: स्व. एन. के. आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप: हंटर्स इलेवन और स्टार इलेवन ने किया जीत का परचम लहराया
नैनीताल। डीएसए मैदान में चल रहे स्व. एन. के. आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप में सोमवार को खेले गए मुकाबलों में हंटर्स इलेवन और स्टार इलेवन ने अपने-अपने मैच जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।
पहले मैच में हंटर्स इलेवन ने नो नेम टीम को 15 रनों से शिकस्त दी। हंटर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 135 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए नो नेम की टीम 119 रन पर सिमट गई। धीरज ने तीन विकेट लेकर हंटर्स की जीत में अहम भूमिका निभाई।
दिन के दूसरे मुकाबले में स्टार इलेवन पाली ने अयार जंगल रिसॉर्ट की टीम को 32 रनों से हराया। स्टार इलेवन ने पहले खेलते हुए 170 रन बनाए। जवाब में अयार जंगल रिसॉर्ट की टीम 138 रन ही बना सकी। यश ने स्टार इलेवन की ओर से 55 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली और एक विकेट भी लिया।
मैचों के अंपायर सौरव रावत, बिलाल अहमद, वंश कनौजिया, हरीश आर्य और प्रमोद कुमार रहे। स्कोरिंग की जिम्मेदारी सचिन, नितिन मेहरा, मुकुल और मुहम्मद अब्बास ने निभाई।
इस अवसर पर संयोजक मोहित आर्य सहित आयोजन समिति के सदस्य मुकेश कुमार, हरीश राणा, सुमित कुमार, अनिल कुमार, विपिन और प्रदीप उप्रेती उपस्थित रहे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!