नैनीताल: स्व.एन.के. आर्या मैमोरियल क्रिकेट कप–2023 का उद्घाटन
February 03, 2023
•
440 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: आज डीएसए मैदान नैनीताल में डी.एस.ए. नैनीताल एवं गैलेक्सीस्पोर्ट्सक्लब नैनीताल द्वारा आयोजित, केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व.एन.के. आर्या मैमोरियल क्रिकेट कप–2023 का विधिवत उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रानीखेत डा प्रमोद नैनवाल, अति विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी नैनीताल राहुल साह एवं विशिष्ट अतिथि प्राची आर्या शाखा प्रबंधक केनरा बैंक नैनीताल द्वारा सामूहिक रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। विधायक नैनीताल सरिता आर्या ने बताया की नैनीताल की युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं मील का पत्थर साबित होंगी।
इस दौरान डीएसए महासचिव अनिल गड़िया, हरीश भट्ट, मोहित आर्या, कमलेश ढौंडियाल, विकी राठोर, मोहित साह, मनोज जोशी, भूपेन्द्र बिष्ट, मंजू रौतेला, गजाला कमाल,
तारा राणा, मीनू बुधलाकोटी, तारा बोरा, रोहित भाटिया, सलमान अली, भगवत रावत, कैलाश रौतेला, अरुण कुमार, संजय कुमार, आयुष भंडारी आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला शेरवानी इलेवन एवं न्यू जनरेशन नैनीताल के मध्य खेला गया। पहले खेलते हुए शेरवानी इलेवन ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यू जनरेशन नैनीताल की पारी 142 रनों पर सिमट गई। शेरवानी इलेवन ने शेरवानी 16 रनों से जीत दर्ज की।
शेरवानी इलेवन के विवेक कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
अंपायर गोपाल गैड़ा, मनीष बिष्ट, स्कोरर धीरज पांडे, उद्घोषक नवीन पांडे और अनिल नेगी रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!