बेतालघाट महोत्सव के अंतिम दिन कलाकारों ने बिखरे लोक संस्कृति के रंग
June 10, 2024
•
586 views
पर्यटन
उत्तराखंड: बेतालघाट महोत्सव के अंतिम दिन कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से संस्कृति के रंग विखेरे गोविंद दिगारी खुशी दिगारी कौशल पांडे रमेश उप्रेती राकेश पनेरु ने अपनी लोक गायन से देर रात तक दर्शकों को बांधे रखा इन लोक कलाकारों के गीतों में पहाड़ी जनमानस व संस्कृति की बेहतरीन ढंग से रखा इसके साथ ही प्रसिद्ध लोगगाथा रानी वौराणी में कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अभियान अभिनय से दर्शकों को को मंत्र मुग्ध कर दिया ।बेतालघाट महोत्सव की थीम सॉन्ग को भी लोगों ने बहुत सराहा ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हेम आर्य ने कहा कि बेतालघाट में इतने बड़े और भव्य स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन महोत्सव बहुत बड़ी सफलता है इस महोत्सव के दौरान लोगों को अपनी संस्कृति को गहराई से पहचान का मौका मिला इस अवसर पर कार्यक्रम समिति के राहुल अरोड़ा ,हाई कोर्ट नैनीताल मुख्य स्थाई अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत ,भाजापा पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र ढीला ,हरीश भंडारी, गणेश सिंह बोरा ,शुभम कुमार ,जगमोहन जलाल ,मनमोहन रौतेला, शाहिद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!