नैनीताल :आर्टिफिशियल रॉक क्लाइम्बिंग वॉल का निर्माण डीएसए ग्राउन्ड में होगा
October 28, 2022
•
394 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल साहसिक खेलो और प्रतियोगिताओं में अग्रणी भूमिका निभाता आया है। यहां पर्वतारोहियों के लिए प्रैक्टिस करने की अपार संभावनाएं है,इसी के मद्देनजर बीती मई माह में पर्यटन विभाग की राज्य योजना के अंतर्गत नैनीताल में पर्वतारोहियों के लिए आर्टिफिशियल रॉक क्लाइम्बिंग वॉल के निर्माण के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा 94.38 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई थी,आर्टिफिशियल रॉक क्लाइम्बिंग वॉल के निर्माण के लिए स्नोव्यू में जगह चिन्हित की गई थी। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने उक्त जगह को पर्वतारोहियों के प्रशिक्षण हेतु उचित न समझते हुए कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक को निर्देशित किया है कि
पर्यटन विभाग की राज्य योजना के अन्तर्गत नैनीताल नगर में आर्टिफिशियल रॉक क्लाइम्बिंग वॉल के निर्माण हेतु कुमाऊँ मण्डल विकास निगम द्वारा योजना के निर्माण हेतु चयनित स्थल स्नोव्यू , नैनीताल में आर्टिफिशियल रॉक क्लाइम्बिंग वॉल निर्माण में व्यवहारिक परेशानियां है । उक्त योजना का निर्माण स्नोव्यू के स्थान पर फ्लैट्स मल्लीताल में किया जाना जनहित में उचित होगा । मल्लीताल फ्लैट्स में पर्यटकों / यात्रियों का आवागमन अधिक रहता है , जिससे योजना का लाभ अधिकाधिक पर्यटकों को प्राप्त होगा साथ ही स्नोव्यू क्षेत्र के निवासियों को भी योजना का लाभ प्राप्त होगा । अतः आर्टिफिशियल रॉक क्लाइम्बिंग वॉल का निर्माण ( सुरक्षात्मक फेन्सिंग सहित ) स्नोव्यू , नैनीताल के स्थान पर फ्लैट्स मल्लीताल में करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित करने का कष्ट करें।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!