अंजुमन ए इस्लामिया नैनीताल कमेटी के चुनाव परिणाम घोषित
November 17, 2021
•
590 views
धर्म
उत्तराखंड: अंजुमन ए इस्लामिया के चुनाव के बाद 23 लोगों की कार्यकरणी चुनावी नतीजे आ चुके है। जिसमे सबसे अधिक शुऐब एहमद557 प्रथम, दानिश लईक सिद्दीकी 455 दूसरे और हारून खान पम्मी 446 वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। शहनवाज़ खान424, महमूद अली402 मोहम्मद कय्यूम 390, जमाल 382, मोहम्मद असीम380, फैसल खान ने 346 मत प्राप्त किए। इसके अलावा हामिद अली, शाह फैसल, कय्यूम, इब्राहिम, जुहेब, अतीक हुसैन, समीर अली, मोहम्मद हनीफ, शाकिर अली, मोहम्मद फारूख, शानू अहमद, ज़ाहिद, फारूख सिद्दीकी और अलीम खान विजयी रहे।
23 सदस्यों में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव व दो कोषाध्यक्ष समेत सात पद अधिकारी आपस मे चुने जाएंगे।
चुनाव अधिकारी नाज़िम बक्श ने बताया कि 1975 मतदाताओं में 1259 ( 62.02 प्रतिशत ) लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया था। जिसमें 190 अवैध मत पाए गए।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!