भूमियाधार के होटल पानी में बहा रहे हैं कूड़ा, ग्रामीणों में रोष
July 23, 2021
•
589 views
जनहित
उत्तराखंड: ग्राम सभा भूमियाधार के तोक खूपी में बड़े डांट के पास कुछ होटल व्यवसायियों के द्वारा कूड़ा फेंक कर गंदगी का अंबार लगाया जा रहा है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि प्रदीप त्यागी ने बताया कि भूमियाधार के पास बने कॉटेजो और होटल की गंदगी बहुत लंबे समय से नाले में फेंकी जा रही है। वही गांव के लोग पानी को पीने और जानवरों पालतू जानवरों उपयोग करते हैं। यह कूड़ा कचरा पाइंसनाला से बह कर गौला नदी में समा रहा है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र में बने होटल और काटेजों की गंदगी नाले में फेंकी जा रही है। जिससे तोक खूपी के ग्रामीणों में आक्रोश है। वही ग्रामीणों का कहना है कि अगर भविष्य में दोबारा इस प्रकार की गंदगी होटल कारोबारियों ने पानी में फैलाई गई तो होटल कारोबारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन और होटल कारोबारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी l जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी होटल व्यापारियों की होगी। सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप त्यागी ने बताया कि अब ग्रामीण कूड़ा पाइंसनाला में फैंकने वालों की निगरानी करेंगे। मौके पर पाये जाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। उन्होंने प्रशासन से भूमियाधार के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी फैलाने वाले होटलों व काटेजों पर अंकुश लगा कर पहाड़ को प्रदूषण मुक्त करने की मांग की है। उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों से भी बाहर से पहाड़ों में अय्याशी करने व गंदगी फैलाने वालों के प्रति जागरूक होने की अपील की है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!