कुमाऊं विश्वविद्यालय: एलुमनी सेल वनस्पति विज्ञान विभाग ने किया पौधारोपण
August 21, 2023
•
296 views
मौसम
उत्तराखंड: कुमाऊं विश्वविद्यालय एलुमनी सेल द्वारा आज वनस्पति विज्ञान विभाग में पौधारोपण किया गया ।जिसमें डी एस बी की पुरातन छात्र डॉक्टर पूनम पांडे तथा होटलर नीतू भट्ट शामिल हुई पुरातन विद्यार्थियों ने तेजपत्ता के पौधे डी एस बी में रोपित किए ।एलुमनी सेल द्वारा उन्हें प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया ।डॉक्टर पूनम पांडे जी आई जेड जर्मनी के बाद अब अमेरिकन कंपनी में टीम लीडर है तथा जैव विविधता एवं जलवायु परिवर्तन ,ग्लोबल वार्मिंग करके पर कार्य करती है उनके पति डॉक्टर मनीष पांडे जिन्होंने एम एससी फॉरेस्ट्री डी एस बी से से किया तथा वर्तमान में भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स में निदेशक है । इस कार्यक्रम में एलुमनी सेल जनरल सेक्रेटरी प्रो ललित तिवारी , प्रो आशीष तिवारी ,प्री सुषमा टम्टा ,प्रो नीलू लोधियाल डॉक्टर नवीन पांडे , गीतांजलि ,दिशा उप्रेती ,वसुंधरा लोधियाल आदि एलुमनी उपस्थित रहे तथा पौधे रोपे तथा पर्यावरण संरक्षण में योगदान सुनिश्चित किया । एलुमनी ने बानस्पति विज्ञान विभाग का भ्रमण किया
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!