खुर्पाताल में अखण्ड रामायण पाठ १६अप्रैल से, १७ को होगा विशाल भंडारा
April 15, 2024
•
855 views
जनहित
उत्तराखंड: ग्राम खुर्पाताल में अष्टमी के दिन से 16-17 अप्रैल को अखण्ड रामायण पाठ कार्यक्रम की धूम धाम से मनाया जा रहा है। अष्टमी के दिन के
कार्यक्रम इस प्रकार है, 16 अप्रैल को प्रातः 8'30 बजे भव्य कलश होगी ।जिसमें अनेक विद्यालय व सांस्कृतिक टीमें तथा मातृ शक्ति कलश यात्रा में भाग लेगी। १:३० से गणेश पूजन व 10:00 बजे से अखण्ड रामायण पाठ प्रारम्भ होगा।
नवमी 17 अप्रैल को हवन, भजन कीर्तन व विशाल भण्डारा आयोजित होगा। 16 अप्रैल की ही आमंत्रित गायकों व खुर्णताल के महिला दलों द्वारा सायं 400 से 60 बजेतक, तथा, 9:00 बजे से 11:00 बजे तक भजन कीर्तन आयोजित होगे।
शारदा ग्रुप बजुनिया हल्दू (कोटाबाग) की अखण्ड पाठ तथा कुमाऊँ सास्कृतिक उत्थान मंच का संगीत आकर्षण होंगे
खुर्पातालवासी व महिला संगठन ने पिंडला देवी परिसर खुर्पाताल में आयोजित होने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान हेतु सभी धर्म प्रेमी जनता को आमंत्रित किया है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!