AIWC महासचिव ने नैनीताल शाखा का किया निरीक्षण ,स्वरोजगार के लिए किया प्रोत्साहित
August 05, 2024
•
536 views
जनहित
उत्तराखंड: ,
नैनीताल, 5 अगस्त : ऑलइंडिया वोमेन कांफ्रेंस मुख्यालय से महासचिव मंजू काक ने AIWC नैनीताल शाखा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संस्था द्वारा आयोजित 6 माह के ब्यूटिशियन कोर्स की जानकारी ली और सभी प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इससे पूर्व, नैनीताल ब्रांच की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी, सचिव ममता पाण्डे, स्टैण्डिंग कमेटी सदस्य मंजू कोटलिया, संरक्षक शांति मेंहरा, और विधायक सरिता आर्या ने महासचिव मंजू काक का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। सचिव ने संस्था द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया और आर्थिक मदद की मांग की।
महासचिव मंजू काक ने नैनीताल ब्रांच द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की और भविष्य में व्यवसायिक कोर्स कराने के लिए धन आवंटित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सावित्री सनवाल, सरस्वती, कोषाध्यक्ष अमिता साह, उपसचिव गीता पाण्डे, नन्दिनी पंत, उपसचिव प्रीति शर्मा, पार्वती मैहरा, प्रधानाचार्या तारा, मीनू बुधलाकोटी, आशा शर्मा, अरुणिमा पाण्डे, आफरीन, अजकी और सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!