भीमताल के मुसाताल में बड़ा हादसा: नहाते समय दो एयरफोर्स जवानों की ताल में डूबकर मौत
July 03, 2025
•
591 views
जनहित
उत्तराखंड: भीमताल के मुसाताल में बड़ा हादसा: नहाते समय दो एयरफोर्स जवानों की ताल में डूबकर मौत
भीमताल, 3 जुलाई।
नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत चाफी के मुसाताल क्षेत्र में गुरुवार को एक बेहद दुखद हादसे में भारतीय वायुसेना के दो जवानों की ताल में डूबने से मौत हो गई। घटना के समय दोनों जवान अपने अन्य साथियों के साथ छुट्टियां बिताने आए हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वायुसेना में पठानकोट (पंजाब) स्टेशन पर तैनात चार जवान – प्रिंस यादव (22), साहिल कुमार (23), सौरभ सिंह (25) और बृजेन्द्र (25) – अपने साथ चार युवतियों के साथ नैनीताल घूमने पहुंचे थे। गुरुवार को सभी मुसाताल पहुंचे, जहां नहाने के दौरान जलस्तर अधिक होने और बहाव तेज होने के कारण प्रिंस यादव और साहिल कुमार डूब गए।
एक घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम धारी केएन गोस्वामी, थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर जगदीप सिंह नेगी, सीओ प्रमोद साह, भीमताल एवं मुक्तेश्वर पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची। संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों शव ताल से बाहर निकाले गए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए।
साथियों ने किया बचाने का प्रयास, लेकिन…
घटना के दौरान चारों युवक ताल में उतरे थे, लेकिन जैसे ही दो युवक गहरे पानी में फंसे, उनके साथियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। हालांकि तेज बहाव और गहराई के कारण वे सफल नहीं हो सके।
प्रशासन ने की सतर्कता बरतने की अपील
सीओ प्रमोद साह ने पुष्टि की कि दोनों मृतक भारतीय वायुसेना में कार्यरत थे और छुट्टी पर अपने मित्रों के साथ घूमने आए थे। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे तालाबों, नदियों या जलस्रोतों में नहाने से पहले सतर्कता बरतें और गहराई एवं जल प्रवाह की जानकारी लेकर ही जल में प्रवेश करें।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!