प्रशासन हुआ सख्त, लाइन में खड़े होकर ली सब्जियां
May 04, 2021
•
747 views
जनहित
उत्तराखंड: दीप्ति बोरा नैनीताल
प्रशासन ने फिर से दिखाई सख्ती, लाइन लगाकर की ली सब्जियाँ
आजकल नैनीताल में भीड़भाड़ की द्रष्टि से रामसेवक सभा के पास लगने वाली आढ़त डीएसए ग्राउंड में लगायी जा रही है। लेकिन काफी समय से देखा जा रहा था कि खरीददार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बिल्कुल नहीं कर रहे थे। और ना ही उन्हें कोरोना का खतरा नजर आ रहा था। इसी क्रम को देखते हुए कुछ लोगों ने द इसकी शिकायत एसडीएम को कर दी। आज मंगलवार की सुबह से ही डीएसए मैदान में प्रशासन सख्ती से कार्य करता हुआ नजर आया। नगर पालिका के द्वारा कुछ कुछ दूरी पर गोल घेरे बनाए गए थे और सभी को एक लंबी कतार पर खड़ा करवा दिया गया था जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया और दुकानदार भी मास्क पहने हुए नजर आए। इस दौरान नगरपालिका के कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा, दीपराज, कोतवाल अशोक कुमार, एसआई कश्मीर सिंह ,शाहिद और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!