लेक सिटी क्लब की भव्य माता की चौकी में भक्तिमय माहौल, एडीएम फींचा सिंह चौहान नेकिया शुभारंभ
August 11, 2024
•
528 views
जनहित
उत्तराखंड: **लेक सिटी क्लब की माता की चौकी ने मचाई धूम**
**अपर जिलाधिकारी फींचा सिंह चौहान ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ**
नैनीताल। मल्लीताल स्थित गोवर्धन हाल में लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा माता की चौकी का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी फींचा सिंह चौहान ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत "जय गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में" भजन से हुई। इसके बाद गणेश वंदना और माता के भजनों की प्रस्तुति ने पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया। इस दौरान गणेश भगवान, शंकर पार्वती, राधा कृष्ण, और मां काली की झांकी निकाली गई, और फूलों की होली खेली गई, जिससे श्रद्धालु आनंदित हो उठे।
रुद्रपुर से आई गगन ग्रोवर और हिमांशु राणा की भजन मंडली ने अपने मनमोहक भजनों से सभी भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढौंढियाल, कार्यक्रम संयोजक रानी शाह, जीवंती भट्ट, अमिता, सीमा सेठ, कविता त्रिपाठी, मीनू बुधलाकोटी, रमा भट्ट, प्रेमा अधिकारी, दीपिका, मधुमिता, सरिता त्रिपाठी, विनीता पांडे, कंचन जोशी, लीला राज, ज्योति वर्मा, नीरू शाह, संगीता श्रीवास्तव, अमिता शेरवानी, रमा तिवारी, तनु सिंह, रेखा जोशी, नेहा गुप्ता, दया कुंवर, जया वर्मा, विनीता रावत, सरस्वती सिराला आदि सदस्य मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!