अपर सचिव उदयराज होंगे यूएसनगर के नये डीएम
June 30, 2023
•
457 views
जनहित
उत्तराखंड: सरकार ने 22 आईएएस अधिकारियों और 14 पीसीएस अफसरों के कामकाज में बदलाव कर दिया है। अपर सचिव उदयराज को यूएसनगर का डीएम बनाया गया है। अपर सचिव रोहित मीणा से एमडी रोडवेज की जिम्मेदारी हटाकर उन्हें एमडी एनएचएम बनाया है। एमडी रोडवेज का जिम्मा आनंद श्रीवास्तव को दिया गयारंजना को अपर सचिव शिक्षा बनाया गयाबाध्य प्रतीक्षारत सचिव राधिका झा को सचिव समाज कल्याण का जिम्मा दिया गया।
अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार से अध्यक्ष रोडवेज की जिम्मेदारी हटा कर प्रमुख सचिव एल.फैनई को दी गई। फैनई से समाज कल्याण, अध्यक्ष बहुउद्देश्यीय वित्त विकास निगम और आयुक्त समाज कल्याण का जिम्मा भी हटा लिया गया है। सचिव हरि चंद्र सेमवाल को महानिदेशक संस्कृति बनाते हु निदेशक आईसीडीएस का जिम्मा हटाया गया। सचिव चंद्रेश यादव को परियोजना निदेशक शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी का चार्ज दिया गया। सचिव स्वास्थ्य आर. राजेश कुमार को सीईओ पीएमजीएसवाई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
शासन ने सचिवालय सेवा के अपर सचिव लक्ष्मण सिंह रावत को राज्य संपत्ति और राज्य संपत्ति अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। खनन का प्रभार उनके पास बना रहेगाईवा आशीष से निदेशक स्वजल हटा कर कर्मेंद्र सिंह को सौंप दिया गया है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!