आदर्श रामलीला सूखाताल तृतीय दिवस का भव्य मंचन, रामायण के प्रसंगों ने दर्शकों को भावविभोर किया
September 26, 2025
•
227 views
सामान्य
उत्तराखंड: आदर्श रामलीला सूखाताल तृतीय दिवस का भव्य मंचन, रामायण के प्रसंगों ने दर्शकों को भावविभोर किया
नैनीताल, २६ सितंबर
आदर्श रामलीला एवं जनकल्याण समिति सूखाताल के तत्वावधान में रामलीला के तृतीय दिवस का मंचन आज बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया। शाम होते ही रामलीला मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
कार्यक्रम का शुभारंभ रामायण पाठ और मंगलाचरण से हुआ। इसके पश्चात रामायण के प्रमुख प्रसंगों कोरस, निषाद मिलन, सुमन्त विदा, गंगा पार, श्रवण कुमार नाटक तथा भावुक कर देने वाले दशरथ मरण का मंचन प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने अपनी सजीव अभिनय कला, सटीक संवाद और भावपूर्ण अभिव्यक्ति से इन प्रसंगों को जीवंत कर दिया। विशेषकर दशरथ मरण का दृश्य देखकर उपस्थित लोग भावुक हो उठे और दर्शकों की आंखें नम हो गईं।
रामलीला के इस सफल आयोजन में समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। समिति के अध्यक्ष गोपालरावत रितेश साह ,महासचिव ,, उपाध्यक्ष विक्रम साह, तथा सक्रिय सहयोगियों में लता मेहरा, हेमलता पांडे, हेमा साह, मुकेश धस्माना , दया बिष्ट, सावित्री सनवाल नासिर अली, शेलेंद्र साह,विनोद कुमार, मधु साह और भयू साह शामिल रहे। सभी ने मंचन की व्यवस्थाओं से लेकर दर्शकों की सुविधाओं तक हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया।
ध्वनि, प्रकाश और रंगमंच सज्जा की भव्यता ने पूरे वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर दर्शक ने इस पावन लीला का आनंद लिया और कलाकारों के शानदार प्रदर्शन की जमकर सराहना की।
रामलीला के अगले चरणों को देखने के लिए श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!