गोपाल रावत आदर्श रामलीला कमेटी सूखाताल के नये अध्यक्ष,रितेश साह होंगे महासचिव
July 10, 2022
•
387 views
जनहित
उत्तराखंड: आज रविवार को आदर्श रामलीला एवम जन कल्याण समिति सूखाताल नैनीताल की बैठक आयोजित की गई.... जिसमे आगामी सितंबर माह में रामलीला के सफल संचालन हेतु विचार विमर्श किया गया...बैठक की अध्यक्षता श्री श्याम सिंह बिष्ट जी, व संचालन निवर्तमान महासचिव मोहित लाल साह व शैलेंद्र साह जी द्वारा किया गया।बैठक में नई कार्यकारणी वर्ष (2022) का गठन किया गया। जिसमे सर्वसम्मति से निवर्तमान अध्यक्ष श्री दीप चंद्र भट्ट जी ( संरक्षक) , श्री गोपाल सिंह रावत ( अध्यक्ष), श्री मुकेश धस्माना ( उपाध्यक्ष), श्रीमती हेमलता पांडे (महिला उपाध्यक्ष), श्री रितेश साह ( महासचिव), श्री आशीष सनवाल( उपसचिव), श्री नितेश पंत ( कोषाध्यक्ष), श्री नासिर अली ( सांस्कृतिक सचिव), श्रीमती हेमा साह, श्रीमती माया पंत, श्रीमती सावित्री सनवाल, श्रीमती लता मेहरा, श्री शैलेंद्र साह, मोहित लाल साह, श्री मोहन कांडपाल, श्री विनोद कुमार(बिंदु)श्री मदन मेहरा, श्री विपुल साह, श्री मनोज साह, श्री मदन मेहरा,श्री हेम चंद्र, श्री कमलेश भट्ट, श्री प्रकाश पंत (कार्यकारणी सदस्य) बनाए गए..... बैठक में श्री रमेश पांडे, राजेंद्र बिष्ट, हरीश तिवारी, रोहित वर्मा, कौशल साह जगाती, श्री खड़ग सिंह आदि उपस्थित थे.....बैठक में तय किया गया कि कलाकारों की रिहर्सल ( तालीम) श्री करन बिष्ट और श्री शरद जॉन के दिशा निर्देश में दिनांक 12 जुलाई 2022 से सुंदरकांड पाठ से शुरू की जाएगी
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!