नैनीताल: मॉल रोड पर पर्यटक पर हमले के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
June 24, 2025
•
681 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल: मॉल रोड पर पर्यटक पर हमले के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
नैनीताल, 24 जून।
मॉल रोड स्थित ग्रैंड होटल के समीप रविवार देर शाम एक पर्यटक पर हुए हमले के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये तीनों युवक नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश) निवासी 29 वर्षीय कौशलेंद्र श्रीवास्तव पर चार युवकों ने किसी नुकीले हथियार से हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। हमला उस समय हुआ जब कौशलेंद्र अपने दोस्तों के साथ मॉल रोड पर टहल रहे थे। बताया गया कि लोअर मॉल रोड से गुजरते हुए कुछ युवकों को किसी ने गाली दी, जिसके बाद वे आक्रोशित होकर मॉल रोड की ओर आए। गाली देने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया, लेकिन गुस्से में आए युवकों ने कौशलेंद्र को निशाना बनाकर हमला कर दिया।
घटना के बाद घायल कौशलेंद्र काफी देर तक मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन कोई आगे नहीं आया। इस दौरान वहां से गुजर रहे मोहम्मद असद नामक युवक ने मानवता दिखाते हुए उसे अपनी बाइक से बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने पीड़ित के बयान और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से तीन आरोपियों की पहचान की और सोमवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मल्लीताल कोतवाल हेम पंत ने बताया कि चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने राहत की सांस ली है। वहीं नगर में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अब और सख्त रुख अपना रही है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!