नैनीताल में बड़ा भ्रष्टाचार : मुख्य कोषाधिकारी और एकाउंटेंट 1.20 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
May 10, 2025
•
617 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल में बड़ा भ्रष्टाचार कांड: मुख्य कोषाधिकारी और एकाउंटेंट 1.20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
हल्द्वानी/नैनीताल, 9 मई 2025:
उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने नैनीताल जिले के मुख्य कोषाधिकारी और उनके कार्यालय में कार्यरत एकाउंटेंट को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा और एकाउंटेंट बसंत कुमार जोशी शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता न्यायालय नैनीताल में कार्यरत है। उसे और उसके पांच अन्य साथियों को एसीपी (Assured Career Progression) का लाभ मिलना था, जिसके लिए नियमानुसार तीन सदस्यीय समिति बनाई गई थी। समिति के दो सदस्यों ने पहले ही हस्ताक्षर कर दिए थे, लेकिन मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा हस्ताक्षर करने से टालमटोल कर रहे थे।
शिकायतकर्ता को एकाउंटेंट बसंत कुमार जोशी द्वारा फोन कर कार्यालय बुलाया गया, जहां उसे बताया गया कि “सीटीओ साहब का कहना है कि एसीपी के एवज में छह लोगों से कुल छह लाख रुपये देने होंगे – यानी प्रत्येक से पचास हजार।” शिकायतकर्ता से 1.20 लाख रुपये की डील तय हुई।
शिकायत मिलने के बाद सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी द्वारा तत्काल जाँच कर शिकायत को प्रथम दृष्टया सही पाया गया। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान के निर्देश पर एक निरीक्षक के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया।
आज दिनांक 09 मई 2025 को ट्रैप टीम ने मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय, नैनीताल में योजना के अनुसार कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को 1.20 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा नैनीताल के सैनिक स्कूल के पीछे रहते हैं, जबकि एकाउंटेंट बसंत कुमार जोशी हल्द्वानी के गैस गोदाम रोड के निवासी हैं। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई से सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया है और यह संदेश गया है कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!