महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, खेत में काम करते वक़्त हुआ हादसा
May 14, 2023
•
459 views
सामान्य
उत्तराखंड: उत्तरकाशीचिन्यालीसौड़ के बड़ीमणि गांव में गुलदार ने एक महिला को खेत में अपना निवाला बनाया है। गुलदार के हमले में महिला की मौके पर मौत हुई है। आदमखोर गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. आदमखोर गुलदार ने खेतों में घास काटते समय महिला पर हमला किया है।
जानकारी के अनुसार बड़ीमणि गांव की सुनीता देवी पत्नी सुंदरलाल रोजाना की तरह देर शाम अपने खेतों में घास काट रही थी. तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. गुलदार से जान बचाने के लिए सुनीता देवी ने काफी संघर्ष किया, लेकिन आखिर वह आदमखोर गुलदार से अपनी जान नहीं बचा सकी. उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. सुनीता के अचानक चले जाने से परिवार में मातम पसरा हुआ है. अब क्षेत्र में गुलदार 'हमले से ग्रामीण काफी दहशत में हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर ग्रामीणों की सुरक्षा की मांग की है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!