स्नूकर प्रतियोगिता फ़ाइनल में अभिषेक बचेती ने पासंग तमांग को ४-३ से हराया
July 17, 2023
•
250 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: देवभूमि बिलियर्स एवं स्नूकर एसोसिएशन द्वारा आठवीं उत्तराखंड राज्य स्तरीय ६-रेड स्नूकर प्रतियोगिता 2023 का आयोजन प्लेज़ोन स्नूकर अकादमी देहरादून में किया जा रहा है।
एसोसिएशन के सचिव, श्री पंकज कुकरेजा जी, ने बताया कि आज आखिरी दिन था और प्रतियोगिता का फाइनल देहरादून के अभिषेक बचेती एवम विकास नगर के पासंग तमांग के बीच खेला गया जिसमे अभिषेक बचेती ने कड़े मुक़ाबले में पासंग तमांग को ४-३ से हरा कर उत्तराखंड स्टेट चैंपियन का ख़िताब अपने नाम किया, जिसमे ट्रॉफी और सर्टिफिकेट के साथ १२,००० की इनामी राशि विजेता को एवम ८००० की इनामी राशि उप-विजेता को और ४००० - ४००० दोनों सेमि फाइनलिस्ट को दिए गए.
हमारे मुख्य अतिथि, श्री मोहसिन अहमद, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट, वेल्स फार्गो उसे, ने विजेताओं को पुरस्कार दिए एवम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया.
कल खेले कुछ मुक़ाबलों के नतीजे इस प्रकार से हैं.
-------TOP १६
देहरादून के असीम अहमद ने विकास नगर के ऋषि राज को ३-२ से हरा के अंतिम ८ में जगह बनाई
देहरादून के ओवैस कामरान ने देहरादून के ही सचिन टम्टा को ३-२ से हराया और अंतिम ८ में जगह बनाई
देहरादून के रोहित गर्ब्याल ने दून के अंगद घई को कड़े मुक़ाबले में ३-२ से हराया और अंतिम ८ में पहुंचे
रामनगर के शैलेन्द्र डंगवाल ने हल्द्वानी के रबप्रीत सिंह को ३-१ से हराया और अंतिम ८ में पहुंचे
देहरादून के निशांत गौतम ने निहार अग्रवाल को ३-० से हरा के अंतिम ८ में प्रवेश किया
विकास नगर के पासंग तमांग ने देहरादून के सागर ग्रोवर को ३-२ से शिकस्त दी और अंतिम ८ में प्रवेश किया
पासंग तमांग ने शैलेन्द्र डंगवाल को 4-3 से हरा कर राष्ट्रीय ६-रेड प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया ओवैस कामरान ने रोहित गर्ब्याल को 4-1 से हराया और राष्ट्रीय ६-रेड प्रतियोगिता में जगह बनाई
असीम अहमद ने निशांत गौतम को 4-३ से हराया और अब उत्तराखंड को राष्ट्रीय ६-रेड प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!