आप के पूर्व कार्यकर्ता राज्य अतिथि गृह में मिले, कहा नैनीताल की समस्याओं को लेकर करेंगे संघर्ष
July 25, 2023
•
391 views
धर्म
उत्तराखंड: आम आदमी पार्टी नैनीताल नगर के पूर्व कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक आज राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में आयोजित की गई, जिसमें आम आदमी पार्टी के पूर्व कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया की आम आदमी पार्टी के नैनीताल नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को एकजुट करके नैनीताल नगर और ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर संघर्ष किया जायेगा।
बैठक में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर को भी शामिल होना था, परन्तु स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हो सके
आम आदमी पार्टी के पूर्व कार्यकर्ताओं की इस बैठक में एकमत से निर्णय लिया कि आम आदमी पार्टी के पूर्व कार्यकर्ता नगर और ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर जनाधिकार संधर्ष मोर्चा के बैनर तले संधर्षरत् रहेगे,
इस बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि वह पूर्व में भी जनसमस्याओं को लेकर संधर्षरत् रहे है, और आगे भी जनसमस्याओं को लेकर आंदोलनरत् रहेगे
बैठक में निर्णय लिया गया कि कुमाऊँ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गोल्जु देवता घोड़ा खाल भवाली की सड़क की दयनीय स्थिति को लेकर समस्त कार्यकर्ता घोड़ा खाल भवाली जाकर धरना प्रदर्शन आयोजित करेगे
आज की इस बैठक में प्रदीप कुमार दुम्का, शाकिर अली, विनोद कुमार, महेश आर्या, हरीश बिष्ट, विजय साह, अजय कोहली, विध्या देवी, एडवोकेट दीपा आर्या, रेखा रौतेला, मोहम्मद शान बुराहान, गंगा सिंह बिष्ट, राकेश कुमार, एल एम पंत, हरीश गैड़ा, उमेश जोशी, गोपाल गिरि, उमेश तिवारी, मोहम्मद नयिम, संजय कुमार, सुखविंदर सिंह, विक्रम कुमार, एम सी उपाध्याय, महेश आर्या, सुनील कुमार, नवीन उप्रेती, आदि शामिल थे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!