हेम आर्य ने फिर बदली पार्टी,आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेते ही पार्टी की ओर से पर्चा दाखिल किया
January 28, 2022
•
672 views
धर्म
उत्तराखंड: नैनीताल। विधानसभा चुनाव के लिए नैनीताल विस से हाईकमान ने आम आदमी पार्टी से विधायक प्रत्याशी डॉ. भुवन आर्य को घोषित किया था, जिसके बाद उन्होंने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम प्रतीक जैन को सौंप दिया था, और उन्हें सिंबल भी मिल चुका था। लेकिन नामांकन के कुछ घंटो बाद ही पार्टी में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, जिसमें हाईकमान ने अब आप पार्टी से विधायक प्रत्याशी भुवन आर्य का टिकट रद्द कर कल ही भाजपा छोड़ आप में शामिल हुए हेम आर्य को अपना नया विधायक प्रत्याशी घोषित कर दिया है, जिसके बाद शुक्रवार को हेम आर्य ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रिटर्निंग ऑफिसर प्रतीक जैन को सौंप दिया है।
आम आदमी पार्टी के दिनेश मोहनिया ने छठी लिस्ट जारी करते हुए सभी विधायक उमीदवारों को शुभकामनाएं दी है। इस छठी लिस्ट में डॉ. भुवन आर्य की जगह पर हेम आर्य का नाम शामिल कर दिया गया है। वहीं इस मामले में भुवन आर्य मौन है और उनका लगातार नम्बर स्विच ऑफ आ रहा है।
वहीं आम आदमी पार्टी से विधायक प्रत्याशी हेम आर्य का कहना है कि वह लगातार पांच वर्षों से क्षेत्र की जनता के लिए कार्य कर रहें है। इसलिए नैनीताल विधानसभा की जनता चाहती है कि वह विधायक बनकर क्षेत्र में आए । कहा कि जनता का प्यार व आशीर्वाद उनके साथ है और 2022 भारी मतों से आप पार्टी की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि नैनीताल के बलियानाला, पर्किंग , भवाली सेनिटोरियम में कुमाँऊ का एम्स अस्पताल बनाना व सड़को की दयनीय स्थिति सुधारने समेत कई अन्य मुद्दों के साथ वाह चुनावी मैदान में उतरेंगे। वहीं इस दौरान उन्होंने बीजेपी व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने पांच साल के कार्यकाल में कोई कार्य नहीं किए, जनता की समस्याएं नही सुनी और न ही आमजन के फोन उठाए वहीं कांग्रेस को भी जनता ने नकार दिया है। हेम आर्य ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भारी मतों से जीत हासिल करेगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!