डराने लगा है कोरोना,आज आए 99 मामले
July 14, 2022
•
300 views
जनहित
उत्तराखंड: देहरादून उत्तराखंड में कोरोना के मामले एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ते नजर आ रहे हैं। राज्य में आज 08 जनपदों में कोरोना संक्रमण के 99 नए मामले सामने आए हैं वहीं बुधवार को 70 मामले सामने आए थे। वह चिंताजनक है कि राज्य में आज तो कोविड मरीजों की मौत भी हुई।
राज्य में आज कोरोना के 99 नए मामले सामने आए है। वर्तमान में राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 456 पहुंच गई है।
गुरुवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 99 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जबकि 23 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। दैनिक संक्रमण दर पर नजर डालें तो 6.19% पर पहुंच गई है।
जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में 62 ,हरिद्वार से 11, नैनीताल जिले में 13, उधमसिंह नगर से 05, पौडी से 01, टिहरी से 03, चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 04, अल्मोड़ा 03, बागेश्वर से 0, चमोली से 02, रुद्रप्रयाग से 0 ,उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य में अब तक कुल 94415 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 90322 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 3354 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं तथा 283 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिकवरी प्रतिशत दर 95.66 प्रतिशत है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!