मालरोड में शाम 6 से 9 बजे तक वाहनो के आवागमन पर लगा प्रतिबन्ध समाप्त
June 29, 2022
•
585 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल। सरोवर नगरी में विगत दिनों में हुई बारिश के कारण राजभवन तिराहे से राजभवन गेट तक जाने वाला मोटर मार्ग स्थान-स्थान पर क्षतिग्रस्त व संवेदनशील हो गया हैं,अत्यधिक संख्या में वाहनों का आवागमन होने के कारण दुर्घटनाओं की सम्भावनायें उत्पन्न हो सकती हैं । इसलिए जिलाधिकारी धीराज गर्बयाल ने सुरक्षा की दृष्टिगत
वर्तमान परिस्थितियों एवम आगामी मानसून को को देखते हुये अग्रिम आदेशो तक अपर माल रोड में सायं 06-00 बजे से रात्रि 09-00 बजे तक वाहनों के आवागमन पर लगाया गया प्रतिबन्ध समाप्त कर दिया गया हैं
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!