बाजपुर में कुमाऊँ SOTF की बड़ी कार्रवाई, 23,896 नशीले कैप्सूल और 2,400 टेबलेट बरामद
December 06, 2025
•
181 views
अपराध
उत्तराखंड: “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” अभियान के तहत कुमाऊँ पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। आईजी कुमाऊँ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल के निर्देशन में SOTF कुमाऊँ, औषधि नियंत्रक विभाग और कोतवाली बाजपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने बाजपुर क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवाएँ बरामद कीं।
सुल्तानपुर पट्टी, होली चौक स्थित मोमीन मेडिकल स्टोर पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। तलाशी में SPAS PROXYMIN PLUS के अवैध कैप्सूल मिले जिनके लिए दुकानदार कोई वैध बिल या लाइसेंस नहीं दिखा सका। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह नशीली दवाएँ अवैध रूप से बेचता है और बड़ी मात्रा में स्टॉक उसने अपने घर में छिपा रखा है।
इस जानकारी पर टीम ने आदर्श नगर, वार्ड–07, चूना भट्टी स्थित उसके घर पर दबिश दी। दबिश के दौरान दुकानदार का पुत्र मौ० उवेश दो सूटकेस लेकर छत की ओर भागते हुए पकड़ा गया।
घर के बंद कमरे, अलमारी और बैड से भारी मात्रा में नशीली और मनःप्रभावी दवाएँ जब्त की गईं।
बरामदगी
• कैप्सूल (कुल 23,896)
• SPAS PROXYMIN PLUS — 11,056
• PROXIMO SPAS — 2,640
• PATMOL–SPAS — 10,200
• टैबलेट (कुल 2,400)
• Alprazolam I.P. 0.50 mg – 2,400
गिरफ्तार आरोपी
1. काशिम अली, निवासी आदर्श नगर वार्ड–7 बाजपुर
2. मौ० उवेश, पुत्र काशिम अली
दोनों आरोपियों को नशीली दवाओं के किसी भी वैध दस्तावेज का अभाव होने और अवैध बिक्री स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर NDPS Act, 1985 में मामला दर्ज किया गया है।
आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि कुमाऊँ पुलिस नशे के हर स्रोत और सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। नशाखोरी के खिलाफ अभियान तेज गति से जारी रहेगा और किसी भी स्तर पर ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।

Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!