कोरोना से संक्रमितों की रफ्तार बढी आज 783 नये मामले
November 11, 2020
•
823 views
जनहित
उत्तराखंड: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार आज बुधवार को राज्य में 783 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। और 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुयी। उत्तराखंड में अभी तक संक्रमितों की संख्या 66788 हो गयी। जिसमें से 60900 लोग ठीक हो चुके हैं। और मरने वाले लोगों का आंकड़ा 1086 को छू गया है। वर्तमान में 4251 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है। आज नैनीताल जिले में 71, चमोली में 73, पौड़ी 108, देहरादून में सबसे ज्यादा 227 रुद्रप्रयाग 61, टिहरी में 55, हरिद्वार में 55, पिथौरागढ में 53, यूएस नगर में 37 अल्मोड़ा 18, उत्तरकाशी में 9, इसके अलावा बागेश्वर में 9 और चंपावत जिले में 07 कोरोना संक्रमित मिले।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!