जोशीमठ:भरभरा कर गिरा मकान ७लोग मलबे में दबे
August 16, 2023
•
376 views
सामान्य
उत्तराखंड: जोशीमठ। चमोली जिले के जोशीमठ के हेलंग में चल रहे एक क्रेशर प्लांट के पास एक मकान भरभरा कर गिर गया, जिसमें 7 मजदूर दब गए हैं, 7 में से 3 मजदूरों को रैस्क्यू किया गया वही 2 महिला एक पुरुष को एंबुलेंस से जोशीमठ अस्पताल भिजवाया गया है। अभी चार मजदूरों की मलवे में दबे होने का अंदेशा लगाया जा रहा है जिन्हें एसडीआरएफ के माध्यम से निकालने की कोशिश की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक अलकनंदा नदी के किनारे एक क्रशर यूनिट के पास दो मंजिला मकान बना हुआ था। जो इमारत गिरी उसमें क्रशर यूनिट में काम करने वाले लोग रहते थे। हादसा मंगलवार रात बद्रीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच हेलंग गांव में हुआ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!