हल्द्वानी में 6 कोचिंग सेंटर सील, 10 को नोटिस
August 02, 2024
•
517 views
सामान्य
उत्तराखंड: ### हल्द्वानी में 6 कोचिंग सेंटर सील, 10 को नोटिस
हल्द्वानी में शासन के निर्देश पर गठित की गई कमेटी ने आज शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान 6 कोचिंग सेंटर्स को सील किया गया और 10 को नोटिस जारी किए गए।
गुरुवार की शाम नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल, सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई, एडिशनल एसपी प्रकाश आर्य, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार सहित नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से 16 कोचिंग एवं स्टडी सेंटरों का निरीक्षण किया। नैनीताल रोड स्थित दुर्गा सिटी सेंटर में संचालित कंप्यूटर कोचिंग सेंटर और अन्य कोचिंग सेंटरों में अवैध होर्डिंग बोर्ड मिलने पर इन्हें नगर निगम की टीम द्वारा उतरवाया गया। इसके अलावा महिला डिग्री कॉलेज के पास छापेमारी के दौरान एक कोचिंग सेंटर में अनियमितता पाई गई और इसे मौके पर सील कर दिया गया। मुखानी, कालाढूंगी रोड, और देवलचौड़ में स्थित 16 कोचिंग सेंटरों का भी निरीक्षण किया गया जिसमें 6 को सील और 10 को नोटिस जारी किए गए।
सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह औचक निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेगा। केवल उन्हीं कोचिंग सेंटरों को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी जो सभी सुरक्षात्मक उपाय, अग्निशमन यंत्र और भवन उपविधि के मानकों को पूरा करते हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!