नैनीताल में बनेगी ६० गाड़ियों की पार्किंग, ५७ लाख अवमुक्त
December 14, 2022
•
368 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल। जिला विकास प्राधिकरण मद से 157 लाख रुपये अवमुक्त हुए हैं। इससे जिला अधिकारी धीराज गर्ग्याल के निर्देश पर 60 गाड़ियों की पार्किंग बनेगी।
सरोवर नगरी में पर्यटकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हु जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्वयाल के निर्देश पर मस्जिद तिराहा नैनीताल में नाला कवरिंग कर 60 गाड़ियों की पार्किंग बनाई जाएगी। निरीक्षण दौरान नहर कवरिंग कार्य योजना के लिए जिला विकास प्राधिकरण मत से 157 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं जिनमें 57 लाख रुपए अवमुक्त भी किए गए हैं। पर्यटन सीजन में नैनीताल में पर्यटकों के लिए वाहनों की पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल 60 गाड़ियों की पार्किंग के लिए मस्जिद तिराहा में नहर कवरिंग निरीक्षण के दौरान कार्य योजना को गति देने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए हैं। जिला अधिकारी ने बताया कि 180 मीटर लंबी और 18 मीटर चौड़ी नहर कवरिंग एरिया में 60 गाड़ियों की पार्किंग बनेगी। जिसको मार्च 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आने वाले पर्यटन सीजन से पूर्व जून महीने में ही गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था समुचित रूप से शुरु की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस नहर कवरिंग कार्य योजना के लिए प्राधिकरण मद से 157 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं जिसकी पहली किस्त 57 लाख रुपए की अवमुक्त की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियो को कार्य मे गति लाने के साथ हीसमयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश मौके पर दिये
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!