शनिवार को कोरोना के 512 के नये मरीज
November 21, 2020
•
756 views
जनहित
उत्तराखंड: उत्तराखंड राज्य में 21 नवम्बर शनिवार को स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या बढकर 70790 हो गयी आज कुल 512 नए मामले मिले। वही 64851 मरीज ठीक हुए है । अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1146 हो गयी है। आज सबसे अधिक देहरादून में 210 , हरिद्वार में 43, पौड़ी में 38, नैनीताल में 71, पिथौरागढ़ में 34, रुद्रप्रयाग में 28, टिहरी में 31, उधमसिंहनगर में 30, चमोली में 57 , अल्मोड़ा में 24 कोरोना के नए मामले मिले है |
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!