भवाली-हल्दानी रोड में स्थित गेठिया में टेंट रिसोर्ट में जमकर तोड़फोड़, ५ युवक गिरफ़्तार
June 26, 2022
•
574 views
पर्यटन
उत्तराखंड: हल्द्वानी। हल्द्वानी-भवाली मार्ग स्थित गेठिया में उत्तर प्रदेश के अमरोहा से आए दस युवकों ने एक टेंट रिसोर्ट में जमकर तोडफोड कर दी। इतना ही नहीं रिसोर्ट स्वामी व उसके दो पुत्रों को जमकर मारा। वहां रुके पर्यटकों के साथ भी मारपीट की।।पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पांच युवक रात में ही भाग निकले।
जानकारी के मुताबिक तल्लीताल थाना क्षेत्र के गेठिया स्थित कुरिया कैंप साइड नामक टेंट रिसोर्ट है। इसका संचालन मुन्ना लाल साह, भगवत साह व आशीष साह करते है। रिसोर्ट संचालक मुन्ना लाल साह के मुताबिक सभी युवक दो गाडियों में आए थे। रिसोर्ट में उन लोगों ने पांच टेंट बुक कराए। रात लगभग साढ़े नौ बजे युवकों ने होटल में मौजूद लोगों से मारपीट शुरू कर दी। वहां मौजूद रिसोर्ट संचालक के पुत्र भगवंत व आशीष के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। वहां रुके पर्यटकों के साथ भी मारपीट हुई। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर संचालक मुन्ना लाल साह भी मौके पर पहुंचे। युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की। इतना ही नहीं रिसोर्ट में खासी तोडफोड कर भारी नुकसान पहुंचाया।मारपीट व तोडफोड की सूचना ज्योलीकोट पुलिस चौकी को दी गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी समेत मौजूद बल बल ने तीन युवकों को पकड़ लिया। दो युवकों को गांव के लोगों ने पुलिस के हवाले किया। पांच युवक मौका मिलते ही फरार हो गए।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!