एक दरोग़ा सहित ५ पुलिस कर्मी सस्पेंड
October 08, 2023
•
511 views
जनहित
उत्तराखंड: रुद्रपुर। उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में आईटीआई थाना क्षेत्र में ड्यूटी से गायब मिले एक दरोगा समेत पांच पुलिस को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया हैएसएसपी इससे पहले रुद्रपुर के यातायात निरीक्षक को भी सस्पेंड कर चुके हैं
एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक जनपद में कानून और यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने खुद पिछले सप्ताह सिडकुल क्षेत्र में रात को आचनक निरीक्षक किया था, शुक्रवार को एसपी काशीपुर अभय सिंह ने आईटीआई थाना क्षेत्र में गश्त एवं डायल 112 को चेकिंग किया तो पता चला की दोनों गाड़ियां एक पार्क में खड़ी है, और ड्यूटी पर तैनात कर्मी गायब हैएसपी काशीपुर ने फोन पर जानकारी ली तो सभी ने अपने आपको गाड़ी पर होने की बात कही। एसपी सिटी ने जब पता लगाया तो पता चला की सभी एक होटल में बैठे हुए हैं। इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए उप निरीक्षक प्रकाश बिष्ट, कांस्टेबल प्रकाश, कांस्टेबल जगदीश पाठक, ललित, भरत बिष्ट को सस्पेंड कर दिया हैएसएसपी ने साफ चेतावनी दी कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!