भीमताल में केएमवीएन के 49वें स्थापना दिवस पर बाखली और ओपन रेस्टोरेंट का उद्घाटन
August 21, 2024
•
556 views
जनहित
उत्तराखंड: भीमताल में कुमाऊँ मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के 49वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने लगभग 50 लाख रुपये की लागत से पर्यटन आवास गृह भीमताल में बाखली और ओपन रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने वृक्षारोपण भी किया।
आयुक्त दीपक रावत ने इस अवसर पर कहा कि कुमाऊं मंडल में पर्यटन और अन्य विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देने में केएमवीएन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि केएमवीएन न केवल पर्यटन के क्षेत्र में बल्कि रसोई गैस वितरण, फलों और जड़ी-बूटियों के विपणन, पेट्रोल पंप और स्टेशनों के संचालन में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वर्तमान समय में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रचार-प्रसार पर जोर देने की आवश्यकता पर भी उन्होंने बल दिया।
केएमवीएन के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप तिवारी ने घोषणा की कि स्थापना दिवस के अवसर पर 49 पेड़ों का पौधारोपण किया जाएगा। इस मौके पर डीआईजी डॉ. योगेंद्र रावत, जीएम विजयनाथ शुक्ल, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, दिनेश गुररानी, और केएमवीएन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!