एमएसएमई के 45 दिनों के भुगतान प्रावधान में बदलाव का स्वागत
July 09, 2024
•
302 views
जनहित
उत्तराखंड: माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2023-2024 में लागू नियम, जिसमें एमएसएमई को 45 दिनों के भीतर भुगतान करना अनिवार्य था, में बदलाव और राहत देने के केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के वक्तव्य का स्वागत करता है।
मां नयना देवी व्यापार मंडल अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा की आने वाले केंद्रीय बजट (23 जुलाई) में इस प्रावधान में परिवर्तन की उम्मीद है। व्यापार मंडल ने फरवरी में इस नियम का विरोध किया था और अब बजट में संभावित बदलाव का स्वागत करता है। पहाड़ी क्षेत्रों में सीजनल व्यापार और पर्यटन से जुड़े व्यवसायों के लिए यह बदलाव आवश्यक है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!