हल्द्वानी : एचएन इंटर कॉलेज के पास बनी ४४ दुकानें ध्वस्त
December 03, 2023
•
193 views
जनहित
उत्तराखंड: हल्द्वानी के रामपुर रोड में वन विभाग की टीम ने एचएन इंटर कॉलेज के पास बनी 44 दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। वन विभाग द्वारा 1965 जमीन लीज पर दी गई थी, जिस पर 44 दुकान अवैध रूप से बन गई थी। जिसका मुकदमा काफी समय से कोर्ट में चल रहा था, बाद में कोर्ट ने 44 दुकानों को खाली करने के आदेश वन विभाग को दिए थे, इसके बाद हाईकोर्ट में दुकान के स्वामियों ने अक्टूबर तक का समय मांगा था और अब समय पूरा होने के बाद आज वन विभाग की टीम ने प्रशासन और पुलिस के सहयोग से 44 अवैध दुकानों को तोड़ दिया है। इस दौरान वन विभाग की एसडीओ शशि देव, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, लालकुआं सीओ संगीता, कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओ चोरगलिया भगवान महर, रेंजर रूप नारायण गौतम समेत वन विभाग और पुलिस फोर्स मौजूद रही
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!